केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया। स्मृति ने ट्विटर पर लिखा- ‘जमानत पर बाहर एक व्यक्ति कोर्ट का मजाक उड़ा रहा है। लगे रहो भाई गुजरात फिर भी हारोगे, साल मुबारक’। बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जमानत मिली हुई है। दोनों पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है।
राहुल गांधी गुजरात चुनाव में जय शाह के मुद्दे को लेकर लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने जय शाह को कानूनी मदद दिए जाने को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला था। राहुल ने लोकप्रिय गाने ‘कोलावेरी डी’ की तर्ज पर ट्वीट किया था, ‘शाह-जादा को सरकारी कानूनी मदद! वाइ दिस, वाइ दिस कोलावेरी डा?’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘शाह- जादे को कानूनी सहारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा!’
चुनावी मौसम में इससे पहले भी स्मृति ने राहुल पर हमला बोला था। स्मृति ईरानी ने राहुल के ही अंदाज में शायरी के जरिए ट्वीट किया ‘ऐ सत्ता की भूख सब्र कर, आंकड़े साथ नहीं तो क्या …खुदगर्जों को जमा कर, मुल्क की बदनामी का शोर तो मचा ही लेंगे।’