वीरभद्र सिंह के साथ नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा था। नामांकन भरने के बाद वीरभद्र ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में कांग्रेस मिशन रिपीट करेगी और कोई भी राजनैतिक दल उनके सामने टिकने वाला नहीं है।
वीरभद्र ने कहा कि अर्की से कांग्रेस को लगातार हार मिल रही थी। इस हार को जीत में बदलने के लिए यहां से मजबूत प्रत्याशी की जरूरत थी। इसलिए कांग्रेस को अर्की की हार को जीत में बदलने के लिए उन्होंने यहां का रुख किया। उन्होंने पीसीसी चीफ सुक्खू पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेशाध्यक्ष पर पूरे प्रदेश की जिम्मेवारी होती है और अगर वह चुनाव लड़ते हैं तो प्रदेश के चुनावों में ध्यान नहीं दे सकते।