शिमला। ननखड़ी से शिमला आ रही एक प्राइवेट बस के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दस लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार सुबह 5.30 बजे बस नंबर एचपी 16 ए 6311 शिमला के लिए रवाना हुई थी। ननखेड़ी से सिर्फ दो ही किलोमीटर चलने के बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस रूट पर चलने वाली यह प्राइवेट बस थी। मरने वालों में देवी सिंह होमगार्ड निवासी नागाघर और तनकु देवी ननखेड़ी है।
एक महिला अभी भी बस के नीचे दबी हुई है जिसे निकालने की कोशिश की जा रही है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।