इंद्रदत लखनपाल अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बडसर एसडीएम कार्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे। नामांकन पत्र भरने के बाद इंद्रदत लखनपाल ने दावा किया कि इस बार भी बडसर की जनता मुझ पर भरोसा करेगी। लखनपाल ने कहा कि पांच सालों में विकास बहुत करवाया है।इंद्रदत लखनपाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि टीका टिप्पणी ऐसे लोग कर रहे हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में विकास के नाम पर प्रदेश कि जनता से छल किया। लखनपाल ने दावा किया कि बडसर में जो कार्य अधूरे हैं उन्हे दोबारा विधायक बनने के बाद पूरा किया जाएगा।