थाना चिंतपूर्णी के अंतर्गत तलवाड़ा बाईपास पर पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक पंजाबी युवक से 2 किलो गांजा व 17 ग्राम चरस बरामद की। मामला रविवार सुबह का है जब एक पंजाबी युवक तलवाड़ा बाईपास से होकर अपने गतंव्य की ओर जा रहा था। थाना प्रभारी भी उक्त बाईपास पर गश्त पर थे। पुलिस की गाड़ी को देखकर पैदल चल रहा युवक गांव को जाने वाले रास्ते की ओर भाग गया। थाना प्रभारी भी युवक को भागते देख उसके पीछे भागे और कुछ दूरी पर युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने युवक के पास से 2 किलो गांजा और 17 ग्राम चरस बरामद की।
युवक की पहचान महेशी पुत्र जगीरा गांव नडाला कपूरथला पंजाब के रूप में हुई है जिसका परिवार चिंतपूर्णी में ही एक होटल में कार्यरत है और उक्त युवक आज सुबह ही परिवार से मिलने के लिए यहां पहुंचा था जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में डी.एस.पी. अजय राणा ने बताया कि एन.डी.पी.एस. की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें एक पंजाबी युवक को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ जारी है