जानकारी देते हुए निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के समस्त 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन भरने की अन्तिम तिथि 23 अक्टूबर है, जबकि 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 26 अक्टूबर को तीन बजे तक अपना नाम वापिस ले सकते है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय व राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उनके लिए आरक्षित चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे। निर्दलीय उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित मुक्त प्रतीकों में से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे।