Home वीडियो/ जोक्स इन दिनों सोशल साइट्स पर एक वीडियो ने काफी धमाल मचाया हुआ…

इन दिनों सोशल साइट्स पर एक वीडियो ने काफी धमाल मचाया हुआ…

57
0
SHARE

इन दिनों सोशल साइट्स पर एक वीडियो ने काफी धमाल मचाया हुआ है। जी दरअसल में अभी हाल ही में एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक वृद्ध महिला डांस करती हुई नजर आ रहीं है। इस वीडियो में जो वृद्ध महिला है उसे नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी कहा जा रहा है। सभी का कहना है की यह महिला नरेंद्र मोदी की माँ है यहाँ तक की इसे किरण बेदीने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट भी किया है और ट्वीट कर यह लिखा की ‘इतनी उम्र में भी ऐसा जज़्बा! ये नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी हैं जो अपने घर पर दिवाली मना रही हैं.

इसी के थोड़ी देर बाद जब किरण को यह पता चला की वह नरेंद्र मोदी की माँ नहीं बल्कि कोई और वृद्ध महिला है तो उन्होंने अपनी गलती मानी और फिर से ट्वीट किया ‘मुझे पता चला है कि कोई और महिला हैं. लेकिन ऐसी मां को सलाम. मैं उम्मीद करती हूं की 96 की उम्र में मैं भी उनकी तरह बन पाऊं.’

वाकई में यह महिला जो भी हो बहुत ही हिम्मत वाली है इनके इस डांस वीडियो को देखकर बाकी वृद्ध महिलाओं को इनसे अनुसरण लेना चाहिए। यह वीडियो सभी सोशल साइट्स पर नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी के नाम से ही वायरल हो रहा है हालाँकि यह महिला को और ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here