Home समाचार हिमाचल चुनाव: कुल 476 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, 26 तक हो सकते...

हिमाचल चुनाव: कुल 476 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, 26 तक हो सकते हैं नाम वापस….

19
0
SHARE
प्रदेश की कुल 68 सीटों के लिए भाजपा, कांग्रेस, माकपा के अलावा बागियों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी पर्चे भरे हैं। सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन 275 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। मंगलवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 26 अक्तूबर अपने नाम वापस लिए जाने की आखिरी तारीख है।
प्रदेश की कुल 68 सीटों के लिए भाजपा, कांग्रेस, माकपा के अलावा बागियों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी पर्चे भरे हैं। सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन 275 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। मंगलवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 26 अक्तूबर अपने नाम वापस लिए जाने की आखिरी तारीख है।
गुरूवार को विधानसभा चुनाव के संग्राम में उतरने वाले प्रत्याशियों की तस्वीर एक दम साफ हो जाएगी। प्रदेश में दोनों प्रमुख दलों ने टिकट ना मिलने वाले अपने प्रत्याशियों को मनाने समझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। नामांकन के आखिरी दिन यानि 23 अक्टूबर को कई कद्दावर नेताओं ने पर्चे दाखिल किए। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर की सुजानपुर सीट से नामांकन भरा। कैबिनेट मंत्री जीएस बाली ने नगरोटा, विद्या स्टोक्स ने ठियोग, अभी भाजपा में शामिल हुए अनिल शर्मा ने मंडी सदर, विधायक जयराम ठाकुर ने सिराज, विधायक सुरेश भारद्वाज ने शिमला शहर, से नामाकंन दाखिल किया। बता दें कि 9 नवंबर को एक ही चरण में प्रदेश में वोट डाले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here