कपिल शर्मा इन दोनों छोटे परदे से गायब हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे कुछ नहीं कर रहे हैं. इन दिनों वे अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ में व्यस्त हैं और फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में कपिल शर्मा बड़े ही मजे के साथ गाड़ी में बैठे हैं और फिरंगी उनकी गाड़ी चला रहा है जबकि फिल्म के फर्स्ट लुक में वे फिरंगी के लात जमाते नजर आए थे. उन्होंने ट्विटर पर फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने की भी घोषणा कर दी है. फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होगा.
कपिल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2015 में रिलीज फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से की थी. अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पसंद किया गया था. दो साल बाद कपिल बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. फिल्म में उनकी जोड़ी ईशिता दत्ता और मोनिका गिल के साथ जमेगी. लेकिन फिल्म की दोनों हीरोइनें अभी तक किसी भी पोस्टर में नजर नहीं आई हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर कपिल शर्मा ही हैं. उन्होंने 2016 में के9 फिल्म प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की थी. वे अपने बैनर तले ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा’ शो जैसे हिट शो प्रोड्यूस कर चुके हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘फिरंगी’ 24 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.