जानकारी के मुताबिक आग पहले दुकान में लगी। दुकान लकड़ी की बनी हुई थी जिसके चलते आग तेजी से फैली और अन्य दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों में रखे 6 सिलेंडर फटने से साथ में ही दो मंजिला मकान भी आग की चपेट में आ गया और देखते ही देखते मकान जल कर राख हो गया।
आग लगने की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई जिसके बाद स्थानीय लोगों सहित पुलिस के जवान आग पर काबू पाने में लगे। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कुपवी में अग्निशमन की गाड़ियां नहीं थीं और नेरवा से अग्निशमन की गाड़ियां बुलाई गईं लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। इस अग्निकांड में हालांकि कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन कई लोगों के सर से छत छिन गई और करोड़ों की कमाई स्वाह हो गई।