Home स्पोर्ट्स भारतीय दर्शकों ने विश्वकप फुटबॉल में रचा इतिहास….

भारतीय दर्शकों ने विश्वकप फुटबॉल में रचा इतिहास….

33
0
SHARE

विश्वकप अंडर-17 में भारतीय टीम के संतोषजनक प्रदर्शन के बाद मेजबान दर्शकों ने इतिहास रच दिया है। विश्वकप अंडर-17 के इतिहास में अब तक सबसे अधिक दर्शक मैच देखने पहुंचे। 22 अक्टूबर तक 1,126,299 दर्शक मैच देख चुके थे। इससे पहले सबसे अधिक दर्शक मेक्सिको में 2011 में हुए विश्वकप में पहुंचे थे। इस टूर्नामेंट में 100,2314 दर्शकों ने मैच देखा था।
भारत में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक दर्शक 14 अक्तूबर को इंग्लैड बनाम इराक मैच देखने आए। इस मुकाबले को 56372 दर्शकों ने देखा। इराक और मेक्सिको के मुकाबले को दूसरा सबसे अधिक दर्शक देखने पहुंचे। इस मुकाबले को 55,800 फुटबॉलप्रेमियों ने देखा। इंग्लैंड और जापान के बीच हुए मुकाबले का लुत्फ 53302 दर्शकों ने उठाया। तीनों मुकाबले सॉल्टलेक स्टेडियम कोलकाता में खेले गए। भारतीय टीम का मैच देखने सबसे अधिक लोग 12 अक्तूबर को पहुंचे। यह मुकाबला घाना से था। दिल्ली में हुए इस मैच में 52614 दर्शक पहुंचे। भारत में पहली बार किसी भी फार्मेट में विश्वकप फुटबॉल का आयोजन हो रहा है। वहीं पहली बार भारतीय टीम को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलने का मौका भी मिला है।

विश्वकप फुटबॉल के प्रत्येक मैच में औसतन 23,465 दर्शक पहुंचे। जो अब तक का रिकॉर्ड है। इससे पहले प्रत्येक मैच के लिहाज से1985 में सबसे अधिक दर्शक पहुंचे थे। इस टूर्नामेंट में औसतन 22,969 दर्शक एक मैच में आए। यह अंडर-16 का पहला विश्वकप था। टूनामेंट के बाद भी यह रिकॉर्ड बने रहने की पूरी उम्मीद है,क्योंकि अब सेमीफाइनल, फाइनल और तीसरे स्थान के लिए मैच होने है। वहीं ज्यादातर मैच कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में होने हैं। जहां अब तक सबसे अधिक दर्शक मैच देखने आए।

48 मैच में 166 गोल हुए
अब तक 48 मैच खेले जा चुके हैं। प्रत्येक मैच में औसतन 3.46 गोल खिलाड़ी कर रहे हैं। जो अब तक का चौथा सबसे बेहतर गोल औसत है। इससे पहले 1997 में मिस्र और 2003 में फिनलैंड में हुए विश्वकप फुटबॉल का प्रत्येक मैच का गोल औसत 3.66 रहा था। वहीं  2005 में पेरु में हुए विश्वकप का गोल औसत प्रत्येक मैच 3.47 था।

भारत : 11,26,299
मेक्सिको : 1002314, वर्ष 2011
नाइजीरिया : 778187, वर्ष 2009
चीन : 735000, वर्ष 1985
मिस्र : 633000, वर्ष 1997

  • इस मैच को देखने पहुंचे 98943 दर्शक
  • पहले विश्वकप 1985 के तीन मैचों में 80-80 हजार दर्शक पहुंचें
  • 1997 विश्वकप में मेजबान मिस्र का मैच देखने पहुंचे 75000 लोग
  • भारत में चल रहे विश्वकप में सबसे अधिक दर्शक जर्मनी और ब्राजील के खिलाफ हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
  • कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में हुए मुकाबले को देखने 66,613 दर्शक देखने पहुंचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here