Home स्पोर्ट्स BCCI को आईपीएल की पूर्व टीम टीम कोच्चि टस्कर्स को देना होगा...

BCCI को आईपीएल की पूर्व टीम टीम कोच्चि टस्कर्स को देना होगा भारी मुआवजा…

40
0
SHARE

2011 में जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेला गया था, तो उसमें एक नई टीम शामिल हुई थी। ‘कोच्चि टस्कर्स’ ने आईपीएल का वही इकलौता सीजन खेला था और फिर बैन कर दी गई थी। साल 2011 में निलंबित की गई आईपीएल फ्रेंचाइजी कोच्चि टस्कर्स ने बीसीसीआई के खिलाफ आर्बिट्रेशन का केस जीत लिया है। केस जीतने के बाद कोच्चि टस्कर्स ने अब बीसीसीआई से 850 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में मांगे हैं। मंगलवार को बंबई हाई कोर्ट के फैसले के बाद ये मांग की गई है।

गौरतलब है कि 2011 में बीसीसीआई ने कोच्चि टस्कर्स केरला को निलंबित कर दिया था, क्योंकि ये फ्रेंचाइजी 156 करोड़ रुपये के सालाना भुगतान की बैंक गारंटी देने में नाकाम रही थी। इसके बाद कोच्चि टस्कर्स फ्रेंचाइजी ने 2011 में ही बंबई हाई कोर्ट में बीसीसीआई के खिलाफ आर्बिट्रेशन दायर की थी।

आईपीएल का ये चौथा सीजन था और कोच्चि टस्कर्स को महज 14 मैच खेलने का मौका मिला था। इनमें से उसने महज छह मैच जीते थे। रॉन्देवू स्पोर्ट्स वर्ल्ड ने 1550 करोड़ रुपये में कोच्चि टस्कर्स केरला फ्रेंचाइजी हासिल की थी।

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बैठक के बाद कहा, ‘कोच्चि टस्कर्स ने 850 रुपये मुआवजा मांगा है। हमने आईपीएल की संचालन परिषद की बैठक में इस पर चर्चा की। अब ये मामला आमसभा की बैठक में रखा जाएगा। वे फैसला लेंगे फिलहाल मामले पर बातचीत की जरूरत है।’

कोच्चि टस्कर्स के मालिकों ने 2015 में बीसीसीआई के खिलाफ पंचाट में मामला जीता था, जिसमें अनुबंध के उल्लंघन को लेकर बैंक गारंटी भुनाने के बीसीसीआई के फैसले को चुनौती दी गई थी। आर सी लाहोटी की अध्यक्षता वाले पैनल ने बीसीसीआई को मुआवजे के तौर पर 550 करोड़ रुपये चुकाने के निर्देश दिए थे और ऐसा नहीं करने पर सालाना 18 प्रतिशत दंड लगाया जाना था।

पिछले दो साल से बीसीसीआई ने ना तो मुआवजा चुकाया और ना ही टीम को आईपीएल में वापस लिया। आईपीएल संचालन परिषद के एक सदस्य ने कहा, ‘हमें कोच्चि को मुआवजा देना होगा। सभी कानूनी विकल्पों पर चर्चा हो चुकी है। आम तौर पर पंचाट का फैसला खिलाफ आने पर इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती देना बेवकूफी होती है।’ अधिकारी ने कहा, ‘हमारे पास कोई विकल्प नहीं है लेकिन सवाल ये है कि रकम कितनी होगी।’

कोच्चि का करार रद्द करने का फैसला बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष शशांक मनोहर ने लिया था। एक आदमी की जिद का खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है। शशांक ने वो फैसला नहीं लिया होता तो हम कोई रास्ता निकाल लेते।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here