Home फिल्म जगत First Look Movie ‘वीरे दी वेडिंग’ …

First Look Movie ‘वीरे दी वेडिंग’ …

27
0
SHARE

बिना किसी तरह की घोषणा या प्रचार के वीरे दी वेडिंग का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस लुक को देखकर शायद ही कोई दर्शक होगा जिसकी वॉचलिस्ट में ये फिल्म शामिल न हो. लुक में फिल्म की चारों एक्ट्रेस सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया पीले और गोल्डन कपड़ों अलग-अलग पोज में नजर आ रही हैं.

कहना होगा कि मेकर्स ने अपनी तरह से इस लुक में एक तरह का सस्पेंस पैदा करने की कोशिश की है. मसलन करीना के चेहरे को पंखे से ढका हुआ है, स्वरा का चेहरा जमीन पर गिरा कुछ उठाने के लिए झुका हुआ है, शिखा सोनम के पल्लू को ध्यान से देखती नजर आ रही हैं.हाल ही में फिल्म का दिल्ली से जुड़ा शूट पूरा किया गया है. फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे मेहूल सूरी और निधि मेहरा ने लिखा है. फिल्म साल 2018 में रिलीज होनी है. इसे अनिल कपूर और एकता कपूर की कंपनी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.पहले चर्चा थी कि इस फिल्म करीना औऱ सैफ के बेटे तैमूर अली खान भी नजर आ सकते हैं, हालांकि अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here