विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है, ‘‘#पड़ोसी पहले। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली में अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी से भेंट की। द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।’’
एक दिन के लिए दिल्ली आये गनी आज प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलें। दोनों नेताओं के बीच अफगानिस्तान में सुरक्षा और शांति को बढ़ावा देने तथा आतंकवाद की बुराई से निपटने पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने 16 अक्तूबर को अपनी काबुल यात्रा के दौरान गनी को भारत आने का न्योता दिया था।