दरअसल सीबीआई के अधिकारी कोर्ट से माल रोड की तरफ निकले ही थे, तभी मदद सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने कोर्ट के बाहर ही उन्होंने सवालों की बौछारें शुरू कर दी और इस मामले में अब तक क्या किया उसे जनता को बताने का आग्रह करते रहे।
सीबीआई के अधिकारी पहले तो चुपचाप चलते रहे लेकिन जब लोगों ने उनसे बार बार सवाल पूछे जाने लगे तो सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हम कोर्ट में रिपोर्ट सौंप आंए है। इस पर ट्रस्ट के लोग ज्यादा और उग्र हो गए और कहने लगे कि छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए सीबीआई पर लोगों का काफी भरोसा था लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी सीबीआई अखिर क्यों नहीं गुड़िया के कातिलों को बेनकाब कर पाई है।
वही काफी देर तक सीबीआई के अधिकरियों का पीछा किया वही अधिकारी भी अपने आप को बचाने के लिए लिए माल रोड पर विलो बैंक होटल में अंदर चले गए लेकिन ट्रस्ट के लोगों ने होटल के बाहर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया और गुड़िया को न्याय को लेकर नारेबाजी करने लगे। मामले को गंभीर होते देख होटल के बाहर पुलिस बुलानी पड़ी।