बलात्कार का दोषी और गुरमीत राम रहीम सिंह और उसकी सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है जिन लोगों ने इनकी मदद की और पंचकूला में हिंसा में शामिल रहे.
इसी सिलसिले में पंचकूला पुलिस ने हनीप्रीत को 12 दिन तक पनाह देने वाले गुरमीत सिंह को कल देर रात पंजाब से गिरफ्तार किया. गुरमीत सिंह पंजाब के मुक्तसर के ठंडेवाली गांव का रहने वाला है.
पुलिस का दावा है कि राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद 38 दिन तक फरार रही हनाप्रीत 12 दिन तक मुक्तसर के गांव ठंडेवाली में रुकी थी. गुरमीत सिंह हनीप्रीत की साथी सुखदीप कौर का रिश्तेदार है. पुलिस सुखदीप को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
हनीप्रीत को 3 अक्टूबर को जीरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने हनीप्रीत को कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट 14 दिन की पुलिस रिमांड के बाद हनीप्रीत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद पुलिस ने हनीप्रीत को पेश किया. इस दौरान कोर्ट हनीप्रीत की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के बढ़ दी थी. इस मामले की असली सुनवाई 6 नवंबर को होगी.