Home स्पोर्ट्स पिस्टल में अमनप्रीत ने जीतू का पछाड़ा, संग्राम दाहिया ने जीता सिल्वर…

पिस्टल में अमनप्रीत ने जीतू का पछाड़ा, संग्राम दाहिया ने जीता सिल्वर…

30
0
SHARE

दिल्ली में चल रही शूटिंग के वर्ल्ड कप फ़ाइनल में शुक्रवार को भारत को तीसरा पदक हासिल हुआ. 50 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में पंजाब के अमनप्रीत सिंह ने कांस्य पदक जीत लिया. भारत के नंबर – 1 पिस्टल शूटर जीतू राय सातवें नंबर पर रहे. जीतू राय ने हिना सिद्धू के साथ टूर्नामेंट के पहले दिन  10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट का गोल्ड मेडल जीता था. शूटिंग वर्ल्ड कप फ़ाइनल की डबल ट्रैप प्रतियोगिता में दिल्ली के संग्राम दाहिया ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत को टूर्नामेंट में तीसरा पदक दिलवाया. अंकुर मित्तल चौथे नंबर पर रहे. चीन के हू बिनयान ने स्वर्ण जीता जबकि कांस्य पदक इटली के नाम हुआ. 28 साल के दिल्ली के संग्राम दाहिया कहते रहे हैं कि उन्होंने राज्यवर्धन राठौड़ के एथेंस ओलिंपिक्स में रजत पदक से प्रेरित होकर शूटिंग करना शुरू किया.

पंजाब के अमनप्रीत सिंह ने फ़ाइनल में 202.2 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. जीतू राय के 123.2 स्कोर के साथ पहले ही फ़ाइनल दौर में नॉक आउट हो गए.

प्रतियोगिता का स्वर्ण सर्बिया और सिल्वर यूक्रेन के नाम हुआ. सर्बिया के मिकेच डामिर ने 229.3 प्वाइंट के साथ गोल्ड पर कब्ज़ा जमाया, यूक्रेन के ओमलेचुक ओले ने 228.0 के साथ सिल्वर जीता और अमनप्रीक सिंह ने 202.2 अंकों के साथ पोडियम में तीसरे नंबर पर रहे.

इससे पहले 30 साल के जलंधर के अमनप्रीत इसी साल दिल्ली में हुए वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. इत्तिफ़ाकन दिल्ली में इसी साल मार्च में हुए उस वर्ल्ड कप का गोल्ड जीतू राय के नाम रहा था. अमनप्रीत का ये पहला वर्ल्ड कप फ़ाइनल टूर्नामेंट है जिसमें ये उनका अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन माना जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here