ऊना: विधानसभा क्षेत्र गगरेट से विधायक राकेश कालिया ने वीरवार को लोहरली, कुनेरन, पिरथीपुर गांव में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आम लोगों को बरगलाने का काम किया है। लेकिन जनता अब इनके बहकावे नहीं आने वाली है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने चहुंमुखी विकास किया है। इस मौके पर लोहरली, कुनेरन, पिरथीपुर में चुनावी नुक्कड़ सभा भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत परमार, महासचिव वेद पराशर, युकां अध्यक्ष विजय ठाकुर, प्रधान दौलतपुर बबिता देवी, उपप्रधान पवन कुमार, पूर्व प्रधान सुरक्षा देवी, राम प्रकाश, युद्धवीर ¨सह कंवर, ओमराज कंवर, कैप्टन गुरमीत, दलविंद्र ¨सह, बलविंद्र ¨सह, मनु शरदा, अश्वनी, पन्नू, शिंदी, शामलाल, ओमप्रकाश, ओंकार ¨सह, कैलाश कुमार, प्रदीप शर्मा, जगत राम आदि उपस्थित रहे।