मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम स्कूल से छुट्टी के बाद नाबालिग छात्रा घर जा रही थी तभी तीन युवक रास्ते में छात्रा को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाने लगे। छात्रा ने जोर से चिल्लाना शुरू किया। चीखने की आवाज सुनकर स्कूल का अध्यापक वहां पहुंचा तो देखा की छात्रा को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर ले गए है। टीचर ने गाड़ी का दूर तक पीछा किया और पुलिस को सूचना दी। टीचर ने दूर तक पीछा कर छात्रा को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया, तभी मौके पर पुलिस पहुंच गयी और। तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी सौम्या सांबशिवन ने मामले की पुष्टि की है।