Home राष्ट्रीय मसूरी दौरे के दौरान PM मोदी बच्चों के साथ योग और ट्रेनी...

मसूरी दौरे के दौरान PM मोदी बच्चों के साथ योग और ट्रेनी IAS अधिकारियों को संबोधित किया…

8
0
SHARE
आज सुबह बच्चों व अधिकारियों के साथ योग करने के बाद प्रधानमंत्री ने हैप्पीवैली स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंच घुड़सवारी का लुफ्त उठाया और साथ ही बच्चों से भी मुलाकात की। इसके बाद पीएम ने संपूर्णानंद सभागार में नए हॉस्टल भवन और 200 मीटर के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक की आधारशिला रखी। सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री एलबीएसए के लिए रवाना हो गए।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी सुबह आइएएस अकादमी परिसर में टहलते हुए कावेरी गेस्ट हाउस से होते हुए वहां के जिम पहुंचे थे। जहां उन्होंने बालवाड़ी स्कूल पहुंच बच्चों के साथ वार्ता की और उनके साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।बच्चों से मिलने के बाद उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी पहुंच ट्रेनी आइएएस अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नए नौकरशाहों को असरदार प्रशासन के गुर सिखाए। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के प्रशिक्षण के तौर-तरीकों का बारीकी से जायजा भी लिया।
जिसके बाद पोलो ग्राउंड में राष्ट्रगान गाया गया। इस कार्यक्रम के समापन के बाद वह हेलीपैड के लिए रवाना हुए। यहां से वह विशेष विमान से दून एयरपोर्ट के लिये रवाना हुए और फिर दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here