चुनाव नजदीक आते ही दोनों दल अपनी जीत को लेकर पुरजोर कोशिश करने लगे है। कोई नियम विरूद्ध जाना चाहता है तो दूसरा उसे रोकने में लगा है। ऐसा ही नजारा इंदौर के आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में देखने को मिला। यहां 11 बजे नामांकन भरे जाने का समय खत्म होने के बावजूद एबीवीपी समर्थिक कुछ प्रत्याशी अपने आपको टोपर बताते हुए कॉलेज बिल्डिंग में घुसने का प्रयास करने को लेकर पुलिस से हुज्जत कर दबाव बनाने लगे।
छात्रों का कहना था कि उनके पास कॉलेज से कॉल आया है और वे अंदर जा सकते है। इसकी जानकारी लगते ही एनएसयुआई कार्यकर्ता भी वहा पहुंच गए और इसका विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों दल के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए और दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हर तरह की स्थिति से निपटने को तैयार पुलिस ने मौके से दोनों दल के समर्थकों को वहा से खदेड़ा।