ऊना : जिले के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने गश्त व नाकेबंदी के दौरान भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है। पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि जिलेभर में पुलिस ने विशेष अभियान के तहत गश्त व नाकेबंदी की थी। पुलिस थाना ¨चतपूर्णी के प्रभारी टीम के साथ शुक्रवार सायं ¨चतपूर्णी बाजार में थे। इस दौरान एक बीड़ी-सिगरेट की दुकान की तलाशी लेने पर 37500 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी रवि कुमार निवासी नंगल चौक तहसील डाडासीबा जिला कागड़ा से पूछताछ शुरू कर दी है। दूसरे मामले में शनिवार सुबह ऊना पुलिस टीम बस अड्डे के पास मौजूद थी। इस दौरान पुलिस ने एक इनोवा गाड़ी की तलाशी ली तो 225000 मिलीलीटर देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी अभिषेक कुमार निवासी ऊना व प्रमोद कुमार निवासी छतरपुर टाडा तहसील व जिला ऊना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
तीसरे मामले में पुलिस चौकी दौलतपुर की टीम ने शनिवार दोपहर सूचना के आधार पर दौलतपुर बाजार में मनियारी की दुकान में दबिश दी तो 6000 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी संजीव कुमार निवासी चलेट के खिलाफ धारा 39 (1) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।