Home राष्ट्रीय बिना जोखिम के 7.9% की दर से कमाइए पैसे, NO टैक्स….

बिना जोखिम के 7.9% की दर से कमाइए पैसे, NO टैक्स….

22
0
SHARE
इस स्कीम का नाम पीपीएफ (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) योजना है। कोई भी व्यक्ति इस खाता को खुलवा सकता है। इसमें निवेश के जोखिम भी नहीं हैं। इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि आपको कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा। यानि इस पैसे से होने वाली आमदनी (ब्याज) टैक्स फ्री है। इसे तिहरा टैक्स बेनिफिट बोलते हैं। यानि पीपीएफ में जमा होने वाली रकम, उस पर मिलने वाले ब्याज और मैच्युरिटी के बाद मिलने वाली रकम, तीनों पर कोई टैक्स नहीं लगता है। पीपीएफ, प्रोविडेंट फंड से यह बिल्कुल ही अलग होता है। कम से कम 500 रुपये और अधिकतम डेढ़ लाख रुपये सालाना जमा करवा सकते हैं।

इसकी समय अवधि 15 साल है। आप चाहें, तो पांच साल के लिए और बढ़ा सकते हैं। हर साल 31 मार्च को ब्याज आपके खाते में जमा कर दिया जाता है।

आपको पीपीएफ खाते के आधार पर लोन भी मिल सकता है। कितना लोन मिलेगा, यह बैंक बताएगा। दरअसल, आपके खाते में कितनी राशि है, उसके आधार पर यह कैलकुलेट किया जाता है।

आप किसी को भी अपना नोमिनी बना सकते हैं। उसका शेयर भी निर्धारित कर सकते हैं।

इमरजेंसी में आप समय से पहले पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन यह सुविधा कम से कम पांच साल के बाद ही मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here