बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी अवैध रूप से शराब की बिक्री जारी है. लाख कोशिशों के बावजूद इस पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है. रोहतास के कराकाट इलाके के दनवार में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की जान चली गई है. वहीं कुछ अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है. नाराज ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने सड़क भी जाम कर दी और ‘पुलिस-प्रशासन हाय-हाय’ के नारे लगाए. लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के बारे में सूचना देने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.
ग्रामीणों का आरोप है कि यहां अवैध रूप से शराब तैयार की जाती है, लेकिन पुलिस उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं करती, क्योंकि वह इनलोगों से मिली हुई है. ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया.इस घटना के सामने आने के बाद बाद जिले के डीएम और एसपी तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.