Home राष्ट्रीय शराबबंदी लागू होने के बाद जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की जान गई,...

शराबबंदी लागू होने के बाद जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की जान गई, लोगों में काफी गुस्सा…

20
0
SHARE

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी अवैध रूप से शराब की बिक्री जारी है. लाख कोशिशों के बावजूद इस पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है. रोहतास के कराकाट इलाके के दनवार में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की जान चली गई है. वहीं कुछ अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है. नाराज ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने सड़क भी जाम कर दी और ‘पुलिस-प्रशासन हाय-हाय’ के नारे लगाए. लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के बारे में सूचना देने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.

ग्रामीणों का आरोप है कि यहां अवैध रूप से शराब तैयार की जाती है, लेकिन पुलिस उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं करती, क्योंकि वह इनलोगों से मिली हुई है. ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया.इस घटना के सामने आने के बाद बाद जिले के डीएम और एसपी तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here