जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो ऐसे मतदान केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, जहां पर मतदान अधिकारी और कर्मचारी महिलाएं ही होंगी। महिलाओं को हर क्षेत्र में नेतृत्व देने के लिए यह प्रयास किए गए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी के लिए शनिवार को बचत भवन शिमला में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र शिमला, शिमला ग्रामीण और कसुम्पटी की महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन के संचालन, उनके रखरखाव और प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं कि विस्तार से जानकारी दी गई।