Home राष्ट्रीय J&K: बांदीपोरा में मुठभेड़ ने दो आतंकी को ढेर किया,एक पुलिसकर्मी शहीद….

J&K: बांदीपोरा में मुठभेड़ ने दो आतंकी को ढेर किया,एक पुलिसकर्मी शहीद….

17
0
SHARE
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैएबा के थे और पाकिस्तानी नागरिक थे. मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान अली भाई के रूप में हुई है. मुठभेड़ में एक पुलिस कांस्टेबल शहीद हो गए हैं. शहीद पुलिसकर्मी का नाम जहीर अहमद है. हाजिन के मीर मोहल्ला में सेना, सीआरपीएफ और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन अब खत्म हो गया है. आतंकियों के मारे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने सुबह जिले के हाजिन इलाके के मीर मोहल्ला गांव की घेराबंदी की.सुरक्षा बल जब इलाके की तलाशी ले रहे थे, उसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here