Home स्पोर्ट्स भारतीय महिला टीम ने मलेशिया को 2-0 से हराया, इस खिलाड़ी ने...

भारतीय महिला टीम ने मलेशिया को 2-0 से हराया, इस खिलाड़ी ने बदला मैच…

28
0
SHARE

भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान के काकामिगाहारा में खेले जा रहे महिला एशिया कप में आखिरी मिनटों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को अपने पूल ए के तीसरे और आखिरी मैच में मलेशिया को 2-0 से हराकर टूनार्मेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

काकामिगाहारा कावासाकी स्टेडियम में खेले गये इस मैच में दोनों टीमें पहले हाफ में गोल करने में नाकाम रही। दूसरे हाफ के शुरुआत में ही मलेशिया ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। लेकिन भारतीय गोलकीपर रजनी ने इसे विफल कर दिया। इसके बाद कुछ मिनट बाद ही भारतीय टीम को भी पेनल्टी कार्नर मिला। लेकिन टीम उसका फायदा नहीं उठा पाई। तीसरा क्वार्टर भी गोलरहित रहने के बाद भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर में शानदार वापसी की और मैच के 54वें मिनट में फारवर्ड वंदना कटारिया ने शानदार मैदानी गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके एक मिनट बाद ही 55वें मिनट में गुरजीत कौर ने पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर 2-0 कर दिया। मैच में और कोई गोल नहीं हो सका और भारत ने 2-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here