Home फैशन इन तरीकों से बनायें अपनी आँखे खूबसूरत…

इन तरीकों से बनायें अपनी आँखे खूबसूरत…

30
0
SHARE

कहते हैं किसी लड़की के दिल में उतरने का जरिया उसकी आँखे होती हैं. और सभी लड़कियां चाहती हैं कि उनकी आँखे खूबसूरत दिखें. भले ही आप काजल का इस्तेमाल करती हों, लेकिन क्या आप जानती हैं कि खूबसूरत आँखों के लिए मस्कारा लगाना भी जरूरी है. भले ही मान लो आपने अच्छा मेकअप किया हो, लेकिन सही तरीके से मस्कारा नहीं लगा हो तो आंखें अधूरी सी लगती हैं. हम आपको बता रहे है मस्कारा लगाने के पांच तरीके…

1- चेहरे पर मेकअप करें. फाउंडेशन, आईशैडो और आईलाइनर लगाएं. अच्छी पलकों के लिए उन्हें मस्कारा लगाने से पहले कलर भी कर सकती हैं.

2- दर्पण के सामने थोड़़ा आगे की ओर झुककर अपने स्थिर हाथों के साथ मस्कारा वैंड को पलकों की जड़ों तक लगा दें. पलकों को अलग करने के लिए वैंड को धीरे-धीरे पीछे लाएं और आगे ले जाएं.

3- अब पलकों पर लैश कॉम्ब का प्रयोग करें. कॉम्ब को पलकों के नीचे की तरफ ले जाकर धीरे-धीरे कॉम्ब करें.

4- मस्कारा वैंड को वर्टिकली पकड़ें, और इसे पलकों के ऊपरी और निचले हिस्से की तरफ चलाएं.

5- किसी भी मेकअप रिमूवर से मस्कारे से लगे दाग को अच्छी तरह से साफ कर लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here