जानकारी के मुताबिक मंडी जिले के पंडोह में शिवा रोड पर गांव नागधार धामू के पास करीब तीन बजकर 15 मिनट पर एक वैन गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। मरने वालों में घांथू राम (57), देवी दयाल, सुनील (4) शामिल हैं।
घायलों में दिशा ढाई साल, गुलशन (7) और नितिन शामिल हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक दयोरी निवासी घांथू राम अपने बच्चों को पंडोह से अपने घर ले जा रहा था। जब वो घामू के पास एक मोड पर पहुंचे तो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में चार बच्चे शामिल थे।गाड़ी करीब दो सौ फुट गहरी खाई में जा गिरी है। सभी घायलों को उपचार के लिए मंडी के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।