Renault ने जल्द लॉन्च होने वाली अपनी नई कार Captur को देशभर के डिलरशिप में पहुंचाना शुरू कर दिया है. ये क्रॉसओवर भारतीय बाजार में 6 नवंबर 2017 को दस्तक देने जा रही है. भारतीय बाजार के लिए Captur क्रॉसओवर को M0 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.
Renault Captur 4329mm लंबी, 1813mm चौड़ी और 1613mm ऊंची है. इसका व्हीलबेस 2673 mm का है. वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm है. भारत के लिए तैयार की गई Captur दो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. 1.5-लीटर K9K डीजल इंजन जो 110bhp का पावर देगा. वहीं इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 106bhp का पावर और 142Nm का टॉर्क पैदा करेगा.
Captur में डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS और ब्रेक असिस्ट जैसे मेजर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. Captur लाइन अप में काफी वैरिएंट्स भी होंगे. इसमे से एक Platine नाम से टॉप मॉडल होगा, जिसमें डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED हेडलैंप और 17 इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स होंगे. Renault Captur के लिए बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया गया है.