ऊना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके लिए रैली प्रभारी पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने जिम्मा संभाल लिया है। उन्होंने जिले के पार्टी नेताओं से मिलकर रैली की रूपरेखा तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि मोदी की रैली से हिमाचल में भाजपा के पक्ष में आंधी चलेगी और प्रदेश कांग्रेस मुक्त होगा। ऊना में प्रधानमंत्री की रैली ऐतिहासिक होगी। इसमें जिले के पांचों विधानसभा हलकों से हजारों लोग आएंगे।
उन्होंने कहा कि रैली से पार्टी का मनोबल बढ़ेगा, साथ ही कार्यकर्ता नए जोश से चुनावी दंगल में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी ने प्रदेश को विकास के बड़े प्रोजेक्ट दिए हैं। मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो विकास की योजनाएं देने भी आते हैं और चुनाव के प्रचार के लिए भी। कांग्रेस के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मात्र चुनाव प्रचार के लिए ही आते थे। चंदेल ने कहा कि मोदी ने वन रैंक-वन पेंशन का मुद्दा हल कर हिमाचल नहीं, पूरे देश के पूर्व सैनिकों को फायदा दिया है।