Home Una Special मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया…

मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया…

47
0
SHARE

ऊना: अम्ब में उपमंडल स्तरीय जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें स्कूलों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सिलाई अध्यापिकाओं, नेहरू युवा केंद्र, युवक व महिला मंडलों तथा स्वयंसहायता समूहों के सदस्यों ने भाग लिया। एसडीएम बच्चन ¨सह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एसडीएम कार्यालय परिसर से बाजार होते हुए मुख्य मार्ग तक रैली का आयोजन किया तथा लोगों से 90 प्रतिशत मतदान कराना है, ऊना को शिखर पर लाना है के नारों के साथ लोगों को जागरूक किया गया।

एसडीएम ने मतदाताओं से लोकतंत्र की मजबूती के लिए नौ नवंबर को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का आह्वान किया। कहा कि संविधान ने देश के प्रत्येक नागरिक को मतदान के माध्यम से अपनी मनपसंद सरकार चुनने का अधिकार दिया है, इसलिए सभी नौ नवंबर को मतदान करें। इस बार जिला में 90 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। पुरुष और महिला मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान करें।

इस अवसर पर बीडीओ अम्ब सलीम खान, एपीआरओ राजेश जसवाल, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक पवन कुमार, राजकुमारी, संतोष कुमारी, कुंता देवी, पूनम कुमारी, रंजना देवी, युवा एवं खेल विभाग तथा एनवाईके से अंबेडकर युवा क्लब धुसाड़ा, जस्सल युवा क्लब धुसाडा, नेहरू युवा मंडल चुरूडू व अंदोरा से शुभम, ज¨तद्र, सचिन, मंदीप सहित स्कूल के बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सिलाई अध्यापिकाएं, महिला एवं स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधि मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here