लसुडिया और क्षिप्रा पुलिस ने मंगलवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सांची के दूध में मिलावट कर नकली दूध बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़ाए आरोपी सांची के दूध टैंकरों से दूध निकालकर उसमें केमिकल से बना नकली दूध मिला देते थे और चुराया हुआ दूध बाजार में बेचते थे।

एएसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि 7 आरोपियों सहित बड़ी मात्रा में केमिकल युक्त दूध और दूध बनाने वाला केमिकल यहां से बरामद किया है। इस गोरखधंधे को चाचा-भतीजा मिलकर अंजाम दे रहे थे। पिपलियाराव का रहने वाला सुखविंदर सिंह अपने भतीजे जसविंदर सिंह के साथ मिलकर लंबे समय से नकली दूध की बनाने का काम कर रहा था। सुखविंदर सिंह देवल के सांची में कई टैंकर अटैच है।

आरोपियों के पास से महंगी कार भी बरामद हुई है। यह कार सुखविंदर सिंह की है। इस कार पर विधायक लिखा है, जिस पर सुखविंदर ने किसी पूर्व विधायक से यह कार खरीदने की बात कबूल की है। इस गिरोह पर पुलिस ने कही कार्रवाई करने कि बात कही है। इसके साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच की जा रही है कि कही गिरोह में सांची के अधिकारियों की तो कोई मिलीभगत नहीं है।