Home फिल्म जगत जयपुर के आमेर किले में कर रही थीं कंगना ‘मणिकर्णिका’ की शू‍टिंग….

जयपुर के आमेर किले में कर रही थीं कंगना ‘मणिकर्णिका’ की शू‍टिंग….

45
0
SHARE

कंगना रनोट इन दिनों जयपुर में अपनी फिल्‍म ‘मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी’ की शूटिंग में बिजी थीं और बुधवार को कंगना की इस फिल्‍म की शूटिंग जयपुर में खत्‍म हो गई. जानकारी के अनुसार जयपुर के बाद अब कंगना और उनकी टीम जोधपुर में इस फिल्‍म की शूटिंग के लिए रवाना होंगी. लेकिन इस शूटिंग के जयपुर रैप पर कंगना की शूटिंग की कुछ दिलचस्‍प फोटो सामने आई है. झांसी की रानी के लिबास में सजी कंगना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. कंगना ने इस फिल्‍म के कई सीन जयपुर के आमेर के किले में शूट किए हैं. कंगना के फैनपेज ने यहां उनकी शूटिंग के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन फोटो में कंगना रानी लक्ष्मीबाई बनी नजर आ रही हैं. सफेद लिबास और टोपी के साथ ही वह मराठी अंदाज में नथ पहने दिख रही हैं.  इससे पहले भी कंगना के जयपुर की शूटिंग के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर सामने आए थे, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. फेनपेज पर शेयर किए गए फोटो में कंगना क्रीम कलर की साड़ी और लाल बिंदी में नजर आ रही थीं. इसके साथ ही एक चैक वाला शॉल कंधे पर डाला हुआ था.

गौरतलब है कि 1857 की नायक रहीं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 1828 में बनारस में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. रानी लक्ष्‍मीबाई का बचपन तुलसी घाट के बगल अस्सी और रीवा घाट पर बीता. यहीं घाट की सीढ़ियों पर उन्होंने घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी. बाद में जीवन में कई उतार चढ़ाव आये. बच्चे को खोया, फिर पति को खोया, फिर राजपाट खोया. लेकिन नहीं खोया तो आत्मबल. फ़िल्म में उनके जीवन की घटनाओं को छूने की कोशिश होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here