Home राष्ट्रीय फेरीवालों का समर्थन कर रहे कांग्रेसियों पर MNS कार्यकर्ताओं ने किया हमला…

फेरीवालों का समर्थन कर रहे कांग्रेसियों पर MNS कार्यकर्ताओं ने किया हमला…

44
0
SHARE

मुंबई में कांग्रेस और एमएनएस कार्यकर्ताओं की बीच आज जमकर झड़प हुई. कांग्रेस, उत्तर भारतीय फेरीवालों के सम्मान में मार्च निकाल रही थी जहां एमएनएस कार्यकर्ता पहुंचे और यह पूरा विवाद हुआ. हाल ऐसे बने कि पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.उत्तर भारतीय फेरीवालों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन दादर रेलवे स्टेशन के बाहर हो रहा था. अचानक इस प्रदर्शन में दो दर्जन से ज्यादा एमएनएस कार्यकर्ता पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच संघर्ष शुरु हो गया. कांग्रेस और एमएनएस कार्यकर्ताओं के इस विवाद को देख कर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी, उत्तर भारतीय फेरीवालों के खिलाफ मुहिम चला रही है. हाल ही में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फेरीवालों के साथ मारपीट भी की थी. उत्तर भारतीयों के खिलाफ मुहिम एमएनएस के लिए कोई नई बात नहीं है, पार्टी जब से बनी है तभी से वह उत्तर भारतीयों के खिलाफ अभियान चलाती रही है.एल्फिन्सटन पुल हादसे के बाद राज ठाकरे की पार्टी से जुड़े लोगों ने मुंबई में फेरीवालों की पिटाई की थी. इन लोगों ने फेरीवालों का सामान भी सड़क पर फेंक दिया था. इन लोगों को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ भी बदतमीजी की.कांग्रेस ने इस मुद्दे को हाथों-हाथ लिया और फेरीवालों के समर्थन में मार्च करने का एलान किया था. राज ठाकरे के बयान के बाद कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने साफ कहा था कि वे बुधवार को प्रदर्शन करेंगे. इसी प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस और एमएनएस कार्यकर्ताओं की टकराव हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here