सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं. कुछ फनी होते हैं तो कुछ हमें सीख देते हैं. सोशल मीडिया पर चीजें वायरल होती हैं तो फेमस हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक डॉगी अपने मालिक को चाकू दिखा रहा है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसमें कई कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है कि डॉगी जैसे ही अपने मालिक के सामने चाकू लिए आता है तो मालिक घबरा जाता है.
3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो
यूट्यूब पर पब्लिश होते ही इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ये वीडियो मिच थरमैन नामक यूट्यूब यूजर ने अपलोड किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि डॉगी चाकू के साथ मालिक के सामने बढ़ता है. जिसे देख घबराकर मालिक उससे कहता है- ‘चार्ली यह चाकू मुझे दे दो.’
कुछ देर बाद ही डॉगी चाकू छोड़ देता है और अपने रास्ते निकल जाता है. 19 सेकंड का ये वीडियो खुद मालिक ने ही शूट किया है. ये वीडियो कहां का है इसका कुछ भी पता नहीं लग पाया है. लेकिन कुछ लोगों को ये वीडियो फनी लगा