Home खाना- खज़ाना सुबह के नाश्ते में बनाइये मिस्सी रोटी…

सुबह के नाश्ते में बनाइये मिस्सी रोटी…

22
0
SHARE

बहुत से सुबह नाश्ते में पराठा खाते है,पर अगर आप रोज रोज पराठे खा खा के बोर हो चुके है तो इस बार नाश्ते में मिस्सी रोटी ट्राई करे.आप इसे दही के साथ है सकते है.आज हम आपको मिस्सी रोटी की आसान रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है.

सामग्री

140 ग्राम आटा,70 ग्राम बेसन,150 ग्राम प्याज,1 टेबलस्पून पुदीना,1 टेबलस्पून धनिया,1 टीस्पून नमक
1/2 टीस्पून लाल मिर्च,1/4 टीस्पून अजवाइन,1/2 टीस्पून जीरा,1 टेबलस्पून घी,400 मि.ली पानी

विधि

1- मिस्सी रोटी बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में आटा ले ले ,अब इसमें  बेसन, प्याज, पुदीना, धनिया, नमक, लाल मिर्च, अजवाइन, जीरा, घी डाल दे,अब इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए अच्छे से मिलाएं और मुलायम गूंथ लें. इस बात का ध्यान रखे की आटा गीला नहीं होना चाहिए,इसे 10 मिनट के लिए एेसे ही रहने दें.

2- थोड़ी देर के बाद इस आते की माध्यम आकार की लोई लेकर बेलें.

3- अब इसे गर्म तवे पर रख दे और धीमी आंच पर से सेकें. जब ये एक तरफ से सिक जाये तो इसे पलटें और थोड़ा-सा घी लगाकर पकाएं.

4- इसी तरह से इसे दूसरी तरफ से भी पकाएं. मिस्सी रोटी रोटी को अच्छे से पकाएं.

5- मिस्सी रोटी तैयार है. इसपर बटर लगाकर सर्व करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here