Home स्पोर्ट्स हीना सिद्धू ने राष्‍ट्रमंडल चैंपियनशिप में जीता स्‍वर्ण पदक….

हीना सिद्धू ने राष्‍ट्रमंडल चैंपियनशिप में जीता स्‍वर्ण पदक….

31
0
SHARE

देश की शीर्ष निशानेबाज हीना सिद्धू ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. सिद्धू ने 626 . 2 का स्कोर किया. यह उनका लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है. भारत के दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता. लंदन ओलिंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग इसमें चौथे और रविकुमार पांचवें स्थान पर रहे. नारंग ने क्वालीफिकेशन में 626.2 स्कोर करके राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड स्‍थापित किया था.

हीना ने पिछले सप्‍ताह ही आईएसएसएफ वर्ल्‍डकप में जीतू राय के साथ स्‍वर्ण जीता था. इस जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में यह ‘सुनहरी’ सफलता हासिल की.आईएसएसएफ वर्ल्‍डकप में पहली बार आधिकारिक तौर पर मिश्रित टीम स्पर्धा को शामिल किया गया है. इस साल वर्ल्‍डकप में प्रायोगिक आधार पर मिश्रित टीम स्‍पर्धा को शामिल किया गया है. टोक्‍यो ओलिंपिक 2020 में पहली बार मिश्रित टीम स्पर्धा को जोड़ा जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here