1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस को लॉन्च कर उनके करियर को बुलंदियों पर पहुंचा दिया है. आपको बता दें शाहरुख खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘दीवाना’ में उनके साथ दिव्या भारती थीं
शिल्पा शेट्टी ने शाहरुख खान के साथ साल 1993 में फिल्म ‘बाजीगर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. फिल्म उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. इसमें शिल्पा ने सीमा नाम की लड़की का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए शिल्पा शेट्टी को फिल्मफेयर से नवाजा गया था.
गायत्री जोशी ने साल 2004 में शाहरुख खान के साथ आशुतोष गोविक्कर की फिल्म ‘स्वदेश’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म को बेहतरीन रीव्यूज मिले थे लेकिन फिलहाल शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया है.
बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण ने भी अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी. इस फिल्म के आते ही दीपिका की तारीफें करते लोग नहीं थक रहे थे. इस फिल्म में दीपिका डबल रोल में नजर आई थी. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. फिलहाल दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ में बिजी हैं.