Home हिमाचल प्रदेश चुनाव के चलते प्रदेश में भारी मात्रा में नकदी और शराब पहुंच...

चुनाव के चलते प्रदेश में भारी मात्रा में नकदी और शराब पहुंच रही….

10
0
SHARE
पुलिस द्वारा पिछले दो दिनों में 1,50,000, जबकि आयकर विभाग के दस्तों ने 13,00,000 रूपए की नकदी पकड़ी है। इसके अतिरिक्त पुलिस दस्तों ने 8.022 किलोग्राम पोस्त चूरा, 6.188 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया।  निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा गुरुवार को 708 लीटर शराब के अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान विभाग के दस्तों ने 2,617 लीटर देसी शराब, 38,718 लीटर अंग्रेजी शराब, 1,175 लीटर बीयर और 9,624 लीटर लाहण जब्त की है।
एक अन्य घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार रात करीब सवा 11 बजे जुब्बल में 109909 रुपए की नकदी डस्टर गाड़ी नम्बर एचपी 62बी-5009 से बरामद की। गाड़ी में कोटखाई का रजनीश पुत्र राम लाल और रमन रौंटा पुत्र देवेंद्र रौंटा सवार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here