सीएम योगी ने अप्रवासी घाट पर आयोजित 103 वें अप्रवासी दिवस का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश करने लायक माहौल है। यहां निवेश करने के लिए बेहतर वारावरण है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में निवेश करने वाले निवेशकों को हर मुमकिन सहूलियत देने का आश्वासन दिया। इसके साथ सीएम ने अप्रवासी घाट की मेमोरियल विजिटर बुक में भी अपना संदेश दर्ज किया।
सीएम के इस दूसरे तीन दिवसीय विदेशी दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी गए है। इसके साथ ही उनके साथ प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी और प्रदेश के प्रमुख सचिव एसपी गोयल भी हैं।