Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सलकनपुर में महर्षि उत्तम विद्यापीठ का किया लोकार्पण…

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सलकनपुर में महर्षि उत्तम विद्यापीठ का किया लोकार्पण…

28
0
SHARE

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के सलकनपुर स्थित उत्तम सेवाधाम में महर्षि उत्तम विद्यापीठ विद्यालय का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री उत्तम स्वामी आध्यात्मिक व्यक्ति होने के साथ समाज सुधारक एवं समाजसेवी भी हैं। श्री चौहान ने इस अवसर पर मेधावी छात्र योजना तथा भावांतर भुगतान योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सभी का विकास ही राज्य सरकार का लक्ष्य है।

श्री उत्तम स्वामी ने बताया कि इस विद्यापीठ में आधुनिक शिक्षा के साथ ही धर्म और संस्कृति की शिक्षा भी दी जाएगी। कार्यक्रम में पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक, वन विकास निगम अध्यक्ष श्री गुरु प्रसाद शर्मा, विधायक श्री सुदेश राय,श्री रघुनाथ भाटी, श्री सीताराम यादव, श्री राजेश राजपूत, श्री कमलेश त्यागी, श्री नरेन्द्र सिंह चौहान सहित अन्य जन-प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here