Home राष्ट्रीय UP में अब जर्मन टूरिस्ट से मारपीट, 2 हफ्ते पहले ही स्विस...

UP में अब जर्मन टूरिस्ट से मारपीट, 2 हफ्ते पहले ही स्विस जोड़े की हुई थी बेरहमी से पिटाई….

42
0
SHARE

यूपी में आगरा के पास फतेहपुर सीकरी में दो हफ्ते पहले ही स्विस जोड़े की बेरहमी से पिटाई के बाद अब सोनभद्र जिले में एक जर्मन पर्यटक से मारपीट की खबर सामने आई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. होल्गर एरिक नामक जर्मन शख्स अगोरी किला देखने के लिए जा रहे थे. यहां रॉबर्ट्सगंज स्टेशन पर उन पर हमला हुआ. हालांकि आरोपी अमन यादव का कहना है कि जर्मन नागरिक ने ही उसे पहले मारा, जब वह उसका अभिवादन कर रहा था. अमन ने कहा, ‘मैं बेकसूर हूं…जब मैंने जर्मन शख्स से ‘वेलकम टू इंडिया’ कहा, तो उसने मुझे घूंसा मारा. यही नहीं उसने मेरे ऊपर थूका भी.’मारपीट में होल्गर एरिक को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने मीडियाकर्मियों से ज्यादा बात न करते हुए सिर्फ इतना कहा, ‘भारत में कानून है…सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्राइवेसी मौलिक अधिकार है. इसलिए मुझे डिस्टर्ब न करें. मैं यहां एफआईआर दर्ज करा रहा हूं, बस…’

आगरा से करीब 40 किमी दूर टूरिस्ट प्लेस फतेहपुर सीकरी में कुछ लोगों ने स्विटजरलैंड के लौसने के रहने वाले एक युगल का पीछा करके उन पर पत्थरों और डंडों से हमला कर दिया था. स्विस युगल ने बाद में मीडिया को बताया कि वे लोग खून और चोट से लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे, लेकिन उनके आसपास के लोग अपने मोबाइल फोन से उनका वीडियो बना रह थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here