Home Bhopal Special भोपाल गैंगरेप: हंसी पड़ी भारी, रेल एसपी अनिता मालवीय का तबादला….

भोपाल गैंगरेप: हंसी पड़ी भारी, रेल एसपी अनिता मालवीय का तबादला….

42
0
SHARE
गृह विभाग के उप सचिव अजीजा सरशार जफर द्वारा रविवार को जारी तबादला आदेश में आईजी भोपाल योगेश चौधरी को हटाकर उनके स्थान पर जयदीप प्रसाद को पदस्थ किया गया है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक रेलवे अनीता मालवीय के स्थान पर रुचि वर्धन मिश्र को भोपाल का एसपी रेलवे बनाया गया है।कोचिंग से लौट रही पुलिस दंपति की बेटी एक नवंबर को सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनी थी और पुलिस ने उसकी रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की थी।
इस मामले में तीन थाना प्रभारी और दो सब इंस्पेक्टर पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं। इसके अलावा एमपी नगर क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक को मुख्यालय संलग्न किया गया है।
गृह विभाग की तबादला सूची में महान भारत सागर को पुलिस महानिदेशक, होमगार्ड, एसएल थाउसेन को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष सशस्त्र बल, डी श्रीनिवास राव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध ब्यूरो, अनंत कुमार सिंह को पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here