Home राष्ट्रीय पैराडाइज मामला: केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने आरोपों से किया इनकार…..

पैराडाइज मामला: केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने आरोपों से किया इनकार…..

13
0
SHARE
पैराडाइज दस्तावेजों की जांच पर आधारित रिपोर्ट के मुताबिक जयंत सिन्हा भारत में ओमिदयार नेटवर्क के प्रबंध निदेशक रहे हैं। बताया जाता है कि ओमिदयार नेटवर्क की ओर से अमेरिकी कंपनी डी. लाइट डिजाइन में निवेश किया गया था। बता दें कि डी. लाइट डिजाइन की केमैन द्वीप में सब्सीडियरी कंपनी है।केंद्रीय सिन्हा ने आरोपों का जबाव ट्वीटर के माध्यम से दिया और ट्वीटों की एक श्रृंखला में उन्होंने कहा कि सभी लेनदेन वैध और प्रमाणिक हैं।नागर विमानन राज्य मंत्री सिन्हा ने कहा कि मेरी जिम्मेदार भूमिका में यह लेनदेन दुनिया के प्रतिष्ठित संगठनों की ओर से किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य ओमिदयार नेटवर्क में सहयोगी और इसकी ओर से डी. लाइट डिजाइन के निदेशक मंडल में नामित प्रतिनिधि के तौर पर किए गए।एक ट्वीट में केंद्रीय मंत्री में कहा कि यह जिस लेनेदेन पर सवाल किए जा रहे हैं वह केवल डी. लाइट डिजाइन के लिए ओमिदयार के प्रतिनिधि के तौर पर किए गए, जिसका कोई निजी उद्देश्य नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here