Home धर्म/ज्योतिष सोमवार के दिन खास तरीको से करे शिवजी की पूजा…

सोमवार के दिन खास तरीको से करे शिवजी की पूजा…

28
0
SHARE

शिवपुराण के अनुसार अगर आप हर सोमवार के दिन शिवजी की विशेष पूजा करते है तो इससे आपकी सभी समस्याएँ दूर हो सकती हैं. अगर किसी व्यक्ति पर शिवजी की प्रसन्न हो जाये तो इससे उसकी  कुंडली से सभी प्रकार के दोष दूर जाते हैं और साथ ही गरीबी से मुक्ति मिल सकती है. आज हम आपको शिव जी की पूजा करने के कुछ खास उपाय बताने जा रहे है जिन्हे आप सोमवार के दिन कर सकते है.

1- हर सोमवार के दिन सफ़ेद चन्दन से ग्यारह बेलपत्र पर ॐ नमः शिवाय लिख कर शिवजी को चढ़ाये.

2- सोमवार के दिन चांदी के बर्तन में मीठा दूध भरकर शिवजी को अर्पित करे.

3- इस दिन ताम्बे के बर्तन में जल भरकर इसमें थोड़ा सा केसर मिला दे और फिर इस जल को शिवजी को चढ़ाये. ऐसा करने से शिवजी प्रसन्न होते है और आपको मनचाहा वरदान देते है,

4- सोमवार को शिवजी के सामने घी का दीपक जलाये और 108 बार ॐ नमः मंत्र का जाप करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here