Home फैशन इस बदलते मौसम में कुछ ऐसे होने चाहिए आपके कुर्तों के रंग…

इस बदलते मौसम में कुछ ऐसे होने चाहिए आपके कुर्तों के रंग…

43
0
SHARE

कुर्ता आपका रेडी टू गो गार्मेंट होता है. इसे आप कैजुअल से लेकर पार्टी तक, हर जगह कैरी कर सकती हैं. सर्दियों में अक्सर हम लाइट शैड्स के कपड़े पहनते हैं, लेकिन इस सीज़न आप इन बोरिंग कलर्स को छोड़, ब्राइट कुर्ता कलर्स ट्राय करें. हम आपको दिखाते हैं ऐसे ही खूबसूरत ब्राइट कलर्स के कुर्ते, जो आपके डल लुक को भी ब्राइटनअप कर देंगे.

रेड कुर्ता
पार्टी लुक के लिए ये जॉर्जट रेड कुर्ता बेस्ट है. इसकी नेकलाइन में एम्ब्रॉएडरी की गई है. आप इसे ड्रेस की तरह भी कैरी कर सकती हैं (L). अगर आपको कैजुअल लुक चाहिए तो ये मैडरिन कॉलर रेड कुर्ता पहनें. इस पर फ्लोरल प्रिंट मोटिफ्स किए गए हैं. फ्रंट बटन्स के साथ स्लिट वाले इस कुर्ते में पॉकेट्स भी हैं (R).
रॉयल ब्लू कुर्ता
कैजुअल लुक के लिए आप GLOBAL DESI का ये ऐसिमेट्रिकल कुर्ता कैरी करें. इसमें फ्रंट स्लिट दिया गया है (L). पार्टी लुक के लिए आप ये ब्लू प्रिंटेड अंगरखा स्टाइल अनारकली कुर्ता कैरी करें. इसमें भी ऐसिमेट्रिकल हेमलाइन दी गई है.
येलो कुर्ता
पिछले कुछ वक्त से कोल्ड-शोल्डर स्टाइल काफी ट्रेंड में है. आप भी ये प्रिंटेड येलो कोल्ड-शोल्डर कुर्ता कैरी कर सकती हैं (L). अगर आपको कोल्ड-शोल्डर पसंद नहीं है या आप सर्दियों में इसे अवॉइड करना चाहती हैं तो ये ¾ स्लीव्ज़ का शर्ट कुर्ता कैरी करें. इस प्लेन कुर्ते में फ्रंट बटन्स डिटेलिंग दी गई है (R).
पिंक कुर्ता
 कुर्ते को आप कैजुअली भी कैरी कर सकती हैं. इस ब्राइट पिंक बैगी कुर्ते को आप ड्रेस की तरह भी पहन सकती हैं. इसके नेक पर कॉन्ट्रास्टिंग ऑरेंज डिज़ाइन दी गई है. इसके टायर्ड पैटर्न में प्लीट्स डिटेलिंग दी गई है.
ऑरेंज कुर्ता
कैजुअल लुक के लिए आप ये ब्राइट कलर्ड ऑरेंज कुर्ता पहनें. इसकी नेक पर मिरर वर्क किया गया है. इसे आप स्ट्रेंट पैंट्स या एंकल लेंथ लैगिंग्स के साथ पहनें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here