Home स्पोर्ट्स एशिया कप चैंपियन भारतीय महिला टीम की हर सदस्‍य को एक-एक लाख...

एशिया कप चैंपियन भारतीय महिला टीम की हर सदस्‍य को एक-एक लाख रुपए का इनाम….

33
0
SHARE

हॉकी इंडिया ने एशिया कप विजेता भारतीय महिला टीम की प्रत्येक सदस्य को आज एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.भारतीय टीम ने जापान के काकामिगाहारा में खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में चीन को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 ये हराकर 2004 के बाद पहली बार एशिया कप खिताब जीता था. इससे उसने अगले साल लंदन में होने वाले वर्ल्‍डकप के लिए भी क्वालीफाई किया.

हॉकी इंडिया ने आज जारी बयान में 18 सदस्यीय टीम के अलावा मुख्य कोच को एक लाख रुपए जबकि अन्य सहयोगी स्टाफ में से प्रत्येक को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही और उसने खिताब की राह में अधिक रैंकिंग की चीन और जापान की टीम को भी हराया. भारतीय टीम ने 28 गोल किए और इस बीच केवल पांच गोल गंवाए.हॉकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘भारतीय महिला टीम ने 13 साल बाद एशिया कप जीतकर वास्तव में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने जज्बे और प्रतिबद्धता का शानदार नमूना पेश किया और टूर्नामेंट जीतकर महाद्वीपीय चैंपियनशिप के तौर पर अगले साल के वर्ल्‍डकप के लिए क्वालीफाई किया. हॉकी इंडिया कप्तान रानी और पूरी टीम, सहयोगी स्टाफ और कोचिंग स्टाफ को इस जीत पर बधाई देता है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here