Home फिल्म जगत Happy Birthday:कमल हासन का राजनीति का ‘पहला कदम’….

Happy Birthday:कमल हासन का राजनीति का ‘पहला कदम’….

35
0
SHARE

जाने-माने अभिनेता और जल्‍द ही राजनीति में आने की अपनी रुचि दिखा चुके एक्‍टर कमल हासन आज पूरे 63 साल के हो गए हैं और ऐसे में वह अपने बर्थडे पर एक स्‍पेशल गिफ्ट लेकर आ रहे हैं. यह गिफ्ट है एक मोबाइल एप, जिसकी वह आज शुरूआत करने जा रहे हैं. लम्बे समय से उनके राजनीति में आने को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. उन्‍होंने अपनी पार्टी की शुरूआत किये जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी लेकिन इतना जरूर कहा कि मोबाइल एप की शुरूआत उनकी राजनीतिक यात्रा में पहला कदम होगा. यानी पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोर रहे कमल हासन अब की पॉलीटिक्‍स में आने की क्‍या प्‍लानिंग है, इसकी जानकारी इस एैप से मिल सकती है.

न्‍यूज एजेंसी भाषा के अनुसार हासन ने अपने बर्थडे से एक दिन पहले अपनी वेलफेयर एसोसिएशन कमल हासन नारपानी इयाक्कम की 39वीं वर्षगांठ के मौके पर कल केलामबक्कम में कहा, ‘यह पहला कदम होगा. मुझे विश्वास है कि आप लोग वैसे ही खुले दिल से मुझे आर्थिक सहयोग करते रहेंगे जैसे कि आपने पहले हमारी कल्याणकारी गतिविधियों में किया है.’ उन्होंने कहा, ‘हर व्यक्ति कह रहा है कि मेरे जन्मदिन पर राजनीतिक पार्टी के नाम का खुलासा किया जायेगा. लेकिन मैं किसी बच्चे का जन्म हुए बगैर उसका नाम कैसे रख सकता हूं.’ बता दें कि इस बार कमल हासन अपना जन्‍मदिन नहीं मना  रहे हैं और उन्‍होंने इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर की है.  उन्‍होंने इसे एक आम दिन कहते हुए इसे सेलीब्रेट करने के बजाए इस दिन को और बेहतर बनाने की बात कही. हासन ने अपने फैन्‍स को बर्थडे कैंसल करने का कारण भी बताया.इस मौके पर कमल हासन ने कहा, ‘मैं किसी शख्स के आदेश का इंतजार नहीं कर रहा हूं. मैं तैयारी कर रहा हूं. मुझे एक फिल्म की भूमिका के लिए तैयार होने के लिए ही कम से कम तीन महीने लगते है. इसलिए मैं किसी जल्दबाजी में नहीं हूं.’ पिछले सप्ताह ‘हिन्दू आतंकवाद’ की निंदा करने वाले अभिनेता ने कहा कि वह आगे भी बोलते रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘अपने मन की बात बोलने के लिए मेरे खिलाफ राष्ट्र विरोधी स्तर के आरोप लगाये गये. हमारे लोकतंत्र में दमन नया नहीं है. मैं जरूरत पड़ी तो जेल जाने के लिए भी तैयार हूं. मैं उग्रवाद या आतंकवाद के अस्तित्व के बारे में बात करता हूं. इनमें बहुत बड़ा अंतर है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here