Home ऑटोमोबाइल Renault की कॉम्पैक्ट SUV Captur भारत में हुई लॉन्च, जानें तमाम खूबियां…

Renault की कॉम्पैक्ट SUV Captur भारत में हुई लॉन्च, जानें तमाम खूबियां…

51
0
SHARE

फ्रांसीसी ऑटो दिग्गज Renault ने आज अपने नए मॉडल Captur को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से 13.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है. इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने SUV सेगमेंट में अपना विस्तार किया है. भारत में इस कार के तीन वैरिएंट्स, RXE, RXL और RXT लॉन्च किए गए हैं.

नई Captur 1.5 लीटर क्षमता वाली पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी. इसके पेट्रोल वैरिएंट में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है, जोकि 13.87kmpl का माइलेज देगी. वहीं इसके डीजल वैरिएंट में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और इसकी माइलेज 20.37kmpl की होगी.

इस कार का पेट्रोल इंजन 105Bhp का पावर और 142Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा, जबकि इसका डीजल इंजन 108Bhp का पावर जेनरेट करेगा. इसके एक्सटीरियर में कंपनी ने काफी स्टाइलस लुक दिया है. इसमें डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), LED, क्रोम एक्सेंट ग्रिल, रूफ माउंटेड स्पॉइलर, प्लास्टिक क्लैडिंग, डायमंड कट अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Renault Captur के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ड्यूल टोन शेड वाले कैबिन में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. सेफ्टी फीचर्स के तौर कर इसमें फ्रंट एयरबैग्स और ABS जैसे फीचर्स शामिल है. Renault की तरफ से भारत में Captur दूसरी कॉम्पैक्ट SUV है और कंपनी इसे भारत में डस्टर के साथ सेल करेगी. नई कार Captur बाजार में आने के बाद Hyundai Creta और Mahindra Scorpio के साथ मुकाबला करेगी.

Captur के वैरिएंट्स और कीमतें:

फ्यूल  RXE      RXL     RXT    Platine

पेट्रोल  9.99     11.07     11.69          —

डीजल 11.30 12.47     13.09     13.88

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here